बिहार :बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर शुभकामनाएं देने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते आज मैं और राजेश ठाकुर ज़ी कोलकाता के एक अस्पताल पहुँचा। इस शुभ अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता अनवर आंसरी जी भी मेरे साथ उपस्थित रहे।
हम दोनों ने तेजस्वी जी और समस्त लालू परिवार को इस सुखद क्षण के लिए दिल से बधाई दी। आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी को पोते के आगमन पर भी ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
लालू जी का परिवार से हमारे संबंध हमेशा आत्मीय और पारिवारिक रहे हैं। ऐसे हर्ष के अवसर पर उपस्थित रहना मेरा कर्तव्य और सौभाग्य दोनों है।
ईश्वर नवजात शिशु को स्वस्थ, दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य प्रदान करें — यही मेरी मंगलकामना है।










