रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री देशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्ध के अंतिम दिन पूरे राज्य से लोगों का हुजूम उनके पैतृक गांव नेमरा में पहुंचने लगा। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी लंबे चौड़े काफिले के साथ नेमरा पहुंच गए हैं??। लगभग 11:00 बजे राज्यपाल संतोष गंगवार के भी आने की सूचना है। नेमरा में पुलिस प्रशासन द्वारा चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गुरु जी के पैतृक आवास से तीन-चार किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। फिर वहां से टेंपो और टोटो के माध्यम से लोगों को गुरु जी के पैतृक आवास तक पहुंचाया जा रहा है।रोड के दोनों किनारे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मुस्टैडी से डटे हैं। जगह-जगह स्वास्थ्य सुविधा को लेकर मेडिकल कैंप भी लगाए गए।
पेसा के नाम पर आदिवासियों को “लॉलीपॉप” दिखा रही है : रघुवर दास !
रांची :पेसा नियमावली को जल्द राज्य की जनता के समक्ष जारी करने की रखी माँग। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित...












