रांची :सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड स्थित दरभंगा हाउस डिस्पेंसरी हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) का उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन), सीसीएल श्री हर्ष नाथ मिश्र के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में सीसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।निदेशक मानव संसाधन हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि सीसीएल डिस्पेंसरी में प्रारंभ की गई यह नई सुविधा स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम है।नए HIMS सिस्टम के स्थापित होने से अब गांधीनगर अस्पताल, सीसीएल की तरह ही दरभंगा हाउस डिस्पेंसरी में सीसीएल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को उच्च गुणवत्तापूर्ण इलाज संभव होगा।इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, डॉ. राजीव कुमार जायसवाल, डॉ. भगत, डॉ. सांवली, महाप्रबंधक अधिकारी स्थापना श्री संजय कुमार ठाकुर तथा महाप्रबंधक (प्रणाली) श्रीमती बीवा उरांव की विशेष उपस्थिति तथा अहम योगदान रहा।इस दौरान डॉक्टर राजीव जायसवाल ने कहा कि यह पहल कर्मियों को सुलभ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।साथ ही डिस्पेंसरी के कर्मचारीगण श्री आमोद प्रसाद, श्रीमती सरिका प्रसाद, श्रीमती कंचन स्नेहलता कुजूर, श्री चम्पा उरांव, श्री रवि प्रधान, श्रीमती संगीता देवी, श्री पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित सभी कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस नई सुविधा को स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम बताया।
पौने चार करोड़ की 6 परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देने के लिए सरयू ने लिखा मंत्री को पत्र !
जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू को पत्र...












