रांची :रांची के कांटा टोली खादगढ़ बस स्टेशन में एक यात्री की बैग गुम हो गई थी जिसमें जरूरी दस्तावेज के साथ साथ लगभग 80 हजार रुपया था जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति खादगढ़ा TOP पहुंच कर मामले की जानकारी दी और फिर खादगढ़ा TOP पदस्थापित भीम सिंह ने सूझ बूझ के साथ ईमानदारी का परिचय दिखाते हुए व्यक्ति का बैग खोज निकला बल्कि बैग में मौजूद पूरे पैसे भी मिल गए इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को ध्यानवाद दिया और फिर बस में बैठ कर निकल गए…
सेंट्रल जेल से 3 कैदी फरार !
हजारीबाग : लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा (जेपी कारा) से तीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई...










