रांची :झारखंड जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे राज्य के सभी बीएलओ से अपील की है कि वह निडर रहें और एसआईआर की प्रक्रिया में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड को बंगाल नहीं बनने देंगे, कोई इस मुग़ालते में न रहें। एसआईआर प्रक्रिया को बाधित करने की मंशा से मंत्री इरफ़ान अंसारी झूठी और खोखली धमकी दे रहें, ऐसे बयानों से डरने की बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं। आम जनता का उन्हें सहयोग अवश्य मिलेगा। झारखण्ड में डंके की चोट पर एसआईआर होगा, किसी में दम है तो वह रोक के दिखाए।
उन्होंने कहा की एसआईआर एक सामान्य और साफ़ प्रक्रिया है। मतदाता सूची में त्रुटियों के सुधार के लिए समय – समय पर यह अनिवार्य है। देश के अन्य राज्यों में भी एसआईआर का कार्य जारी है, वहाँ कोई विरोध नहीं है। जो वास्तव में मतदाता है उन्हें काग़ज़ात दिखाने और उसकी जाँच से कोई परेशानी नहीं है लेकिन इंडी गठबंधन के लोग मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं, वह चुनाव में फर्जीवाड़ा चाहते हैं। वह जानते है कि एसआईआर हुआ तो दोबारा चुनाव जीत के नहीं आयेंगे। जामताड़ा में सरकारी कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में मंत्री ने सार्वजनिक रूप से बीएलओ को धमकाने का प्रयास किया जो असहनीय और दंडनीय है। झारखण्ड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी इस पर संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्यवाही करें।
झारखण्ड हाईकोर्ट में नगर निकाय चुनाव नहीं कराए जाने पर अवमानना याचिका पर आज सुनवाई !
रांची : सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने कोर्ट को बताया कि चुनाव की तैयारी से संबंधित प्रस्ताव राज्य निर्वाचन...












