रांची :स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने गुरुवार को हज़रत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी करने पहुंचे और राज्य की खुशहाली और विकास के लिए दुआ मांगी। इरफान अंसारी ने कहा कि उनकी मां अक्सर बाबा के मजार पर आया करती थी,मां की आस्था यहां से जुड़ी है । इसी वजह से दरगाह पर मै भी हमेशा से आता रहा हु। मौके पर
दरगाह कमिटी ने स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी से मांग किया कि दरगाह की पहल पर जो दरगाह के पास शहरी स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल बनवाया गया था उसकी हालत आज बद से बद्तर हो चुकी है,जिसका लाभ आम जन को सही से नहीं मिल पा रहा हैं।यदि सरकार शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पीपीपी मोड पर दरगाह कमिटी को सौंपती है तो स्वास्थ्य केंद्र का संचालन बहुत ही बेहतर किया जा जाएगा। जिससे आस पास के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी।जिस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि कमिटी की मांग जायज़ है जल्द की पूरी प्रक्रिया कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दरगाह कमिटी को सभी सुविधाओं के साथ सौंपा जाएगा। इस घोषणा के बाद लोगों में खुशी की लहर है और दरगाह कमिटी ने मंत्री इरफ़ान अंसारी को धन्यवाद दिया।मौके पर दरगाह कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष रिज़वान हुसैन, उपसचिव जुल्फेकार अली भुट्टो, पप्पू गद्दी, अनीस गद्दी, सरफराज़ गद्दी उर्फ पंडित, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
निजी रंजिश केलिए जनता पर फर्जी मुकदमा कर रही झारखंड पुलिस….बाबूलाल मरांडी !
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा निशाना साधा है। मरांडी ने...












