राँची : आज राँची नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने मिलकर लालपुर से कोकर रोड तक बड़ा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
इस दौरान सड़क किनारे लगे ठेले, गुमटी, खोमचे, अवैध दुकानों और नाली के ऊपर बनाए गए निर्माणों को हटाया गया। टीम सुबह से ही मौके पर पहुंच गई थी। अभियान की शुरुआत लालपुर चौक से हुई और कोकर की तरफ बढ़ते हुए सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण हटाए गए। जो भी दुकानदार नाली के ऊपर तख्त या टीन शेड डालकर दुकान चला रहे थे, उन्हें तुरंत हटाने को कहा गया। जो नहीं माने, उनके ठेले-गुमटी जेसीबी से हटा दिए गए, प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि आगे अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आईपीएस रैंक में प्रोन्नत , बैच पहनाकर किया सम्मानित !
रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों ने...











