रांची :भाजपा के रघुवर दास के शासनकाल में सत्ता का खुला और बेशर्म दुरुपयोग हुआ।
बेगुनाह इंसानों को मारा गया,
इंसानियत की खुलेआम हत्या कराई गई।
मैंने सदन के पटल पर रघुवर दास से साफ शब्दों में कहा था—
“गरीबों को मारकर कोई कभी सुखी नहीं रह सकता।
ऐसे लोग अंततः बर्बाद ही होते हैं।”
आज जनता अपनी आँखों से देख रही है—
गरीबों की बद्दुआ कैसे असर दिखाती है।
किसी माँ-बाप की औलाद के हत्यारे को बचाना महापाप है।
जहाँ हत्यारों को फाँसी की सज़ा मिलनी चाहिए थी,
वहीं इन लोगों ने हत्यारों को माला पहनाने का काम किया।
यह न्याय नहीं—
यह सत्ता का सबसे घिनौना और अमानवीय चेहरा है।
मैंने अपनी आवाम से साफ कहा है—
अगर मैं आपकी आवाज़ हर मंच, हर सदन और हर प्लेटफॉर्म पर उठाता हूँ,
तो मुझे भी आपका मज़बूत साथ और भरोसे का बैकअप चाहिए,
ताकि मैं भाजपा की हर साज़िश और हर चुनौती का
पूरी ताक़त से मुकाबला कर सकूँ।
जनता के हित में हमने 15 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का ऐतिहासिक फैसला लिया है।
अब आम आदमी किसी भी अस्पताल में
15 लाख रुपये तक का बेहतर इलाज करवा सकता है।
इस फैसले से जनता बेहद खुश है—
क्योंकि यह फैसला दर्द नहीं, राहत और भरोसा देता है।
फैसले लेने के लिए सिर्फ सत्ता नहीं,
नियत और समझ चाहिए।
20 साल तक भाजपा ने जनता को ठगने का काम किया,
लेकिन कभी गरीबों के हित में सच्चे मन से काम नहीं किया।
आज जब मैं मंत्री बना हूँ,
तो भाजपा कार्यालय हो या उनका सोशल मीडिया—
रोज़ सिर्फ “इरफान अंसारी, इरफान अंसारी” का शोर सुनाई देता है।
मगर मुझे इसकी कोई परवाह नहीं।
आप लोग बस मेरे साथ मज़बूती से खड़े रहिए—
मैं भाजपा को इस राज्य से खदेड़कर ही दम लूँगा।
IMA झारखंड राज्य शाखा की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक सम्पन्न !
रांची :इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), झारखंड राज्य शाखा की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक आज IMA हाउस, रांची में संपन्न...











