रांची :किसानों की आय में बढ़ोत्तरी ही सरकार का लक्ष्य है . आय में बढ़ोत्तरी से ही सरकार की योजना का आकलन होगा .मतलब किसानों की आय में बढ़ोत्तरी ही योजना की सफलता का पैमाना होगा . ये बात राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कही है . मंत्री रांची धुर्वा स्थित शालीमार मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र में मात्स्यिकी विषयक कार्यशाला सह संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहीं थी . विभाग ने इस बार राज्य में 260 वेद व्यास आवास योजना का लक्ष्य निर्धारित किया है . चिन्हित लाभुकों के बीच योजना का वितरण शुरू कर दिया गया है . इतना ही नहीं इस मौके पर 540 लाभुकों के बीच 964 . 37 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया गया . जिसमें पिकअप वैन , आइस बॉक्स, केज हाउस, मोटर चलित नाव , गिल नेट सहित अन्य योजनाएं शामिल है .
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि राज्य के मछुआरों को वेद व्यास आवास दिया जा रहा है . इससे मिट्टी के मकान में रहने वाले परिवार का पक्के मकान में रहने का सपना साकार होगा . उन्होंने कहा कि मछुआरों के लिए दिए जा रहे वेद व्यास आवास की पहचान नीले रंग से होनी चाहिए . ऐसा करना बेहतर होगा और एक अलग पहचान बनेगी . मछुआरों के लिए सरकार क्या कर रही है इसका संदेश गांव – गांव , घर – घर तक जाना चाहिए . यही संदेश दूसरे लोगों को मत्स्य पालन से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा . मंत्री ने कहा कि आज रोजगार को लेकर पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में अधिक ललक नजर आती है . सरकार भोजन से लेकर आवास तक की योजना से रही है इसका मतलब ये नहीं की खुद के रोजगार से पैसा नहीं कमाया जाए . खास कर बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए ऐसा करना जरूरी है . उन्होंने कहा कि राज्य में गठबंधन वाली सरकार एक कल्याणकारी सरकार है , ये सरकार पूंजीपतियों की सरकार नहीं है . आज राज्य के मत्स्य पालकों को विभाग प्रदेश के अंदर ही नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश भेजकर उन्हें दूसरे प्रदेश की तकनीक का प्रशिक्षण दिलाने का काम कर रही है . मत्स्य पालन के क्षेत्र में झारखंड के अंदर असीम संभावनाएं है . फिलहाल 4 लाख मीट्रिक टन मछली का उत्पादन हो रहा है जबकि क्षमता 7 लाख मिट्रिक टन तक की है . इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विभाग और मत्स्य पालकों को संयुक्त पहल करने की जरूरत है . इस मौके पर विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी, मत्स्य निदेशक डॉ एच एन द्विवेदी , उप सचिव राजीव रंजन तिवारी , संयुक्त निदेशक अमरेंद्र कुमार , मनोज कुमार ठाकुर , संजय कुमार गुप्ता , शंभू प्रसाद यादव , रवि रंजन कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे .
मेसरा में जटिल प्रणालियों के अनुकरण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के समापन दिवस !
रांची :बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा में आयोजित जटिल प्रणालियों के अनुकरण की कला और विज्ञान: चुनौतियाँ एवं अवसर विषयक...











