धनबाद :धनबाद में हुये हिंसक झड़प में बाघमारा SDPO पुरुषोत्तम कुमार सिंह जख्मी हो गये। इस बवाल में SDPO के सिर में गंभीर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिये बड़े अस्पताल रेफर किया गया है। संभवतः उन्हें रांची के मेडिका में एडमिट कराया जा सकता है।
यहां याद दिला दें कि आज यानी गुरुवार को मधुबन और धर्मा बांध थाना क्षेत्र के बीसीसीएल खरखरी कोलियरी के जंगल में हिंसक झड़प हुई। गोलीबारी से लेकर बमबाजी तक की गयी। बम के धमाकों से पूरा इलाका थर्रा उठा था। वहीं, इस खूनी लफड़े में एक युवक की जान चली गयी थी। वहीं, दर्जनों लोग जख्मी हो गये। कई बाइक को फूंक डाला गया। इस हिंसक झड़प की वजह एक निजी कंपनी की बाउंड्री निर्माण को बताया जा रहा है।
बताया गया कि यह विवाद पिछले एक महीने से चल रहा था, जब एक पक्ष ने कंपनी की बाउंड्री निर्माण का विरोध किया था। वहीं, दूसरा पक्ष कंपनी के समर्थन में था। पहला पक्ष हिस्सेदारी न मिलने के कारण नाराज था। इस तनाव के बावजूद बुधवार से निर्माण कार्य फिर से शुरू हुआ, जिस पर विरोध जताते हुए दूसरा पक्ष बाबूडीह बस्ती और आसपास के गांवों से दर्जनों युवकों के साथ खरखरी जंगल पहुंच गया और फिर झड़प ने हिंसक रूप ले लिया।