राँची :में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एक विशेष जांच अभियान चलाया।
इस दौरान करमटोली से लगन स्वीट्स तक करीब 16 होटलों, रेस्टोरेंट और ठेलों की जांच की। अधिकारियों ने 5 किलो से अधिक मिलावट वाली सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया। जो दुकानदार खाद्य सामग्रियों में मिलावट कर बेच रहे थे, उन्हें नोटिस दिया गया है। साथ ही नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा