रांची :रविवार को दिन के सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाधित रहेगी। जिसके चलते हरमू बाजार, शिवदयाल नगर, इमली चौक, चेतन टोली और बाली बगीचा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों के निवासी समय पर अपना काम निपटा लें। विद्युत शक्ति उपकेंद्र पॉलीटेक्निक में मीटरिंग यूनिट लगाने के कार्य किए जाएगे। जिसके चलते विद्युत शक्ति उपकेंद्र- पॉलीटेक्निक और विद्युत शक्ति उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति होने वाले क्षेत्रों में बिजली सप्लाई दिन के 11 बजे से दोपहर के 2 बजे तक बाधित रहेगी।
इन क्षेत्रों में 11 बजे से 2 बजे तक पावर कट*
सरकारी बस स्टैंड से संबंधित क्षेत्र जिसमें मेन रोड, सुजाता चौक, क्लब रोड, श्रीरम टोली, बशारटोली, चर्च रोड, कर्बला चौक, रेडिसन ब्लू, स्टेशन रोड, बहु बाजार चौक, गोस्सनर कॉलेज एरिया, फातुल्लाह रोड, चर्च कॉम्प्लेक्स, सैनिक मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति दिन के 11बजे से 2बजे तक बाधित रहेगी।
झारखंड पुलिस ने जारी की 87 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची !
रांची : झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में सक्रिय 87 मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस के लिए एक...











