रांची :रांची का कांटाटोली चौक शहर के व्यस्तम चौक में से एक है. कांटाटोली से लेकर बूटी मोड़ तक जाने वाली सड़क शहर के प्रमुख रास्तों में शामिल हैं. इस रोड पर दिन के अलावा रात के समय भी गाड़ियों की आवाजाही होती रहती है. लेकिन बावजूद इसके पिछले कई दिनों से राजधानी के मुख्य मार्गों में शुमार इस सड़क की स्ट्रीट लाइट खराब है. ये स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से नहीं जल रही है. जिसका नतीजा है कि सूरज ढलते ही पूरी सड़क पर अंधेरा फैल जाता है.
जानकारी के अनुसार, हाल के दिनों में ही सड़क के पास डिवाइडर भी बनाया गया है. ऐसे में जब रात के वक्त सड़क पर स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही होती है, तो अंधेरे के कारण वाहन चालक डिवाइडर से टकरा जाते हैं. इस वजह से दुर्घटना होती है. हालांकि, अब तक यहां कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. मामले को लेकर बताया गया कि नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005701235 जारी किया है. लेकिन इस नंबर पर शिकायत करने का कोई फायदा नहीं नजर आ रहा. शिकायत करने के बाद भी विभाग इसे ठीक नहीं करवा रही है. खराब स्ट्रीट लाइट हर दिन सड़क हादसे को आमंत्रण दे रही है