रांची :झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में संगठन सृजन अभियान के तहत 10 दिवसीय संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि झारखंड में होने वाले एसआइआर में चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर विपक्ष के मतदाताओं को निशाना बनाकर उनके नाम हटा सकते हैं। एस आइआर के समय हमें सचेत रहने की आवश्यकता है।अगर हमसे थोड़ी भी चुक हुई तो मतदाताओं का नाम हट सकता है।प्रत्येक बूथ पर बीएलए को लगातार सक्रिय रहना होगा। मतदाताओं के नाम के पुनरीक्षण के साथ-साथ यह भी देखना होगा कि फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटे।उन्होंने कहा कि एसआइआर के माध्यम से लाखो मतदाताओं का अधिकार छिनने की कोशिश की जाएगी,खासकर झारखंड के आदिवासी दलित समुदाय तथा कम शिक्षित लोगों को इसका निशाना बनाया जा सकता है। अतः हमें अपने-अपने क्षेत्र में पूरी एसआइआर प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रहकर आपसी संवाद कायम रखना है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी जिलों के विभिन्न प्रखंडों और बीएलए नियुक्ति के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि जिस बुथ पर बीएलए की नियुक्ति बाकी है उसकी नियुक्ति कर इसकी सूची जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास जमा करें। उन्होंने कहा कि देश में हर संवैधानिक अधिकारों को छिनने का प्रयास भाजपा कर रही है, एसआइआर के बहाने मतदाताओं का अधिकार छीन कर लोकतंत्र को पंगु बनाने की कोशिश की जा रही है जिसका प्रतिकार जारी रहेगा। अपनी तानाशाही नीतियों को जनता पर थोपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान के दायरे से बाहर जाकर काम कर रहे हैं,चुनाव आयोग जैसी संस्थाएं भाजपा की जेबी संस्था बन कर रह गई है।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कोडरमा हजारीबाग चतरा जिला के जिला पर्यवेक्षक, जिला अध्यक्ष,प्रखंड,मंडल अध्यक्षों तथा प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया के प्रभारी अध्यक्ष प्रवक्ता संयोजकों ने सत्र में भाग लिया। सत्र में उपस्थित नेताओं को जनवरी 2026 से झारखंड में होने वाले विशेष गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में पूरी जानकारी प्रदान की गई एसआइआर के प्रत्येक पहलू के बारे में बारीकियों के साथ सभी को जानकारी दी गई। एसआइआर के अनुसार मतदाताओं को पांच श्रेणियों में विभाजित किया गया है,हर श्रेणी के लिए आवश्यक 12 दस्तावेजों की संपूर्ण जानकारी दी गई ताकि मंडल पंचायत समिति के अध्यक्ष बूथ लेवल एजेंट अभी से ही सक्रिय रूप से कार्य प्रारंभ करें। प्रत्येक बीएलए को अपने-अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ मतदाताओं के पास जाना होगा तभी वास्तविक स्थिति की जानकारी और मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा हो सकती है।
प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से सीरी बेला विधायक दल नेता प्रदीप यादव राजीव रंजन प्रसाद,जलेश्वर महतो, भीम कुमार राकेश सिन्हा,सतीश पौल मुजनी,सोनाल शांति,अमूल्य नीरज खलको,सूर्यकांत शुक्ला, गजेंद्र सिंह,शांतनु मिश्रा, कामेश्वर गोप,रियाज अंसारी अभिलाष साहू भीम कुमार, प्रकाश रजक,भागीरथ पासवान,संजय सेठ मुख्य रूप से उपस्थित थे।
CNT आदिवासियों का जीता जागता सुरक्षा कवच – शिल्पी नेहा तिर्की !
रांची :CNT एक्ट का एक मात्र उद्देश्य है आदिवासी समाज का हित और उनके जमीन का संरक्षण है . संविधान...











