रांची :झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू की अध्यक्षता में आज सिख समुदाय के साथ बैठक आयोग कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें सिख समुदाय के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया आगंतुको का स्वागत उपाध्यक्ष द्वारा किया गया एवं सिख समुदाय के प्रतिनिधियों से समाज की समस्याओं से अवगत कराने का अनुरोध किया ।
प्रोफेसर हरविंदर सिंह ने उपाध्यक्ष महोदय के इस प्रयास की सराहन की एवं इस तरह के बैठकों का आयोजन राज्य के सभी जिलों में करने का अनुरोध किया
गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल रांची के सचिव सरदार परमजीत सिंह टिंकू ने सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं से समाज को अवगत कराने हेतु बैठक सेमिनार प्रचार प्रसार की आवश्यकता बताई सिख समुदाय के कई प्रतिनिधियों ने समाज की समस्याओं को बैठक में रखा सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि बैठक का उद्देश्य सिख समुदाय की समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान निकालने का प्रयास करना है आप सभी अपनी समस्याओं को लिखित रूप से हमें अवगत कराए ।इस तरह की बैठक अन्य अल्पसंख्यक समुदाय क्रिश्चियन ,जैन, मुस्लिम ,बौद्ध ,पारसी, बांग्ला भाषी, एवं उड़िया भाषी के साथ भी की जाएगी सभी अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का समझ कर उसका हल निकालने का प्रयास किया जाएगा अल्पसंख्यक समुदाय को जागरूक रहने की जरूरत है जिला स्तर पर भी आयोग इस तरह की बैठक आहूत करेगी बैठक में मुख्य रूप से गुरमीत सिंह ,रणजीत सिंह हैप्पी, राजेंद्र सिंह ,गगनदीप सिंह, ध्यान सिंह, अमरजीत सिंह, सुजीत सिंह, सुरजीत सिंह, कुलवंत सिंह ,देवेंद्र सिंह, रूलदा सिंह ,गुरदीप सिंह टिवाना ,गुरचरण सिंह, रणवीर सिंह, जयदीप सिंह चड्ढा, हरप्रीत जग्गी, जसपाल सिंह जग्गी, प्रितपाल सिंह, कुलवंत सिंह, सोनू सिंह, राजेंद्र सिंह कपूर ,गजेंद्र सिंह कपूर, गुरदीप सिंह हंसरा, हरविंदर सिंह लाली, गगन मक्कड़, त्रिलोचन सिंह, सोनू मकड़, मनप्रीत सिंह, मलकियत सिंह आदि उपस्थित थे
यह बिहार नहीं, झारखंड हैं जहां योग्यता देखी जाती हैं पहनावा नहीं: डॉ. इरफान अंसारी !
रांची स्थित एनएचएम सभागार में स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा बंपर बहाली एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का भव्य आयोजन...












