रांची :झारखण्ड विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर आज शनिवार को राँची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं।
कार्यक्रम के मद्देनजर सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश शहर में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन रिंग रोड के रास्ते डायवर्ट होकर गुजरेंगे, इसके लिए ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने शुक्रवार को निर्देश जारी कर दिए।
मुख्य मार्गों पर छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा और सवारी वाहनों का प्रवेश भी कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेगा। कांके रोड स्थित श्रीराम मंदिर चौक, रातू रोड न्यू मार्केट, हरमू रोड, किशोरगंज, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट कॉलोनी चौक, एचइसी गेट, शहीद मैदान, शालीमार बाजार से धुर्वा गोलचक्कर तक चार पहिया वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई हैं।
आवास के पास से रेडियम रोड, कचहरी चौक, जयपाल सिंह स्टेडियम कट, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, रतन पीपी, सुजाता चौक, डॉ. राजेंद्र प्रसाद चौक, मेकॉन चौक, एजी मोड़, डोरंडा चौक, हिनू चौक से लेकर बिरसा चौक तक भी मालवाहक, ऑटो, टेम्पो, ई-रिक्शा और सवारी वाहनों की आवाजाही सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेगी।
पूर्व प्रदेश महासचिव स्व. मदन मोहन शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई !
कांग्रेस भवन, रांची में आज पूर्व प्रदेश महासचिव स्व. मदन मोहन शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित...












