जमशेदपुर : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज श्रीनाथ विश्वविद्यालय, जमशेदपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों के परिश्रम, अनुशासन और संकल्प का भी प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, संवेदनशीलता और सामाजिक दायित्व को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाएं।
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में स्थापित निजी विश्वविद्यालयों से अपेक्षा की जाती है कि वे यूजीसी द्वारा निर्धारित मापदंडों का पूर्णतः पालन करें, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं तथा अकादमिक अनुशासन बनाए रखें। उन्होंने विश्वविद्यालय से सक्रिय एवं प्रभावी प्लेसमेंट व्यवस्था विकसित करने पर भी बल दिया, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को बेहतर रोजगार प्राप्त हो सकें। उन्होंने विश्वविद्यालय से शिक्षा, उद्योग और समाज के बीच सशक्त सेतु के रूप में कार्य करने का आह्वान किया।
राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को सामाजिक दायित्वों के निर्वहन, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों को सहयोग करने तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास में सहभागिता पर बल दिया। उन्होंने ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020’ के उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए नवाचार, कौशल और आत्मनिर्भरता से जुड़ी शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
झारखंड में हरित उद्योग, ईवी और रोजगार के नए अवसर खुल सकते हैं !
रांची :पर्यावरण थिंक टैंक इंटरनेशनल फोरम फॉर एनवायरनमेंट, सस्टेनेबिलिटी एंड टेक्नोलॉजी (iFOREST) की एक नई अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड...











