झारखण्ड राज्य स्थापना दिवस के 25वीं वर्षगाँठ का मुख्य कार्यक्रम मोहराबादी मैदान, रॉची में आयोजित किया जाना है l
अतः उपरोक्त परिप्रेक्ष्य में विधि व्यवस्था एवं लोक परिशांति की समीक्षा करने रांची जोन के पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक द्वारा मुख्य आयोजन स्थल एवं अन्य स्थलों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया गया । पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक की अध्यक्षता में एक बैठक का भी आयोजन किया गया l इस बैठक में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस अधीक्षक यातायात सहित सभी पुलिस उपाधीक्षक मौजूद रहे l पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सभी पुलिस उपाधीक्षक को अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया और संवेदनशील स्थानों को चिहिन्त कर अतिरिक्त बल प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया l
राज्य स्थापना दिवस 2025: दो दिवसीय महोत्सव !
रांची :इस वर्ष 15 नवम्बर को राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। ऐतिहासिक अवसर पर राज्य...











