रांची :झारखंड सरकार ने शराब पर वैट को 75% से घटाकर 5% करने का प्रस्ताव रखा है. इससे शराब की कीमतों में भारी गिरावट आएगी.अगर ऐसा होता है तो पहले जो शराब की बोतल हजार रुपये में मिलती थी, अब वह तीन सौ रुपये में उपलब्ध होगी.विभागीय मंत्री योगेंद्र महतो का दावा है कि वैट में कटौती से राजस्व में वृद्धि होगी. उन्होंने अनुमान लगाया है कि इससे लगभग 4400 से 4500 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होगा.
उत्पाद और मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड के परोसी राज्यों पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ में शराब पर लगनेवाला वैट काफी कम है. ऐसे में इन राज्यों से लोग शराब खरीद कर झारखंड लाते हैं. इससे राज्य को आर्थिक नुकसान होता है.झारखंड में प्रस्तावित नयी उत्पाद नीति लागू होने के बाद शराब पर वैट कम लगेगा. नयी उत्पाद नीति के ड्राफ्ट को विभागीय मंत्री की भी सहमति के बाद राजस्व पर्षद, वित्त विभाग और विधि विभाग के पास भेजा गया है. वित्त विभाग द्वारा प्रस्तावित नीति के कुछ बिंदुओं पर उत्पाद विभाग से जानकारी मांगी है. उत्पाद नीति को संबंधित विभागों से स्वीकृति मिलने के बाद कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा.झारखंड में प्रस्तावित उत्पाद नीति एक जून से लागू होने की संभावना है. ऐसे में वैट कम होने के बाद जून से राज्य में शराब सस्ती हो सकती है.












