रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 21 व 22 सितंबर को राज्य के 823 केंद्रों पर होगी .इसमें 5.40 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे .परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए दोनों दिन सुबह आठ से दोपहर डेढ़ बजे तक मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल वाईफाई बंद रहेगी .यह आदेश प्रिंसिपल सेक्रेटरी वंदना डांडेल ने गृह विभाग ने यह आदेश जारी कर दिया है .गौरतलब है कि फिक्स्ड फोन और ब्रॉडबैंड सेवा जारी रहेगी .झारखंड में ऐसा पहली बार है, जब किसी परीक्षा के लिए इंटरनेट बंद की जा रही है .यहीं नहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद किसी परीक्षा केंद्र पर औचक निरीक्षण के लिए जा सकते है . दरअसल जनवरी में यह परीक्षा हुई थी, लेकिन पेपर लीक हो जाने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी .इसी को देखते हुए इस बार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं . पुलिस मुख्यालय ने सभी एसपी, आईजी और डीआईजी को सख्त दिशा-निर्देश जारी किया है . पुलिस की ओर से जिलास्तर पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं . परीक्षा केंद्र की 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगा दी गई है .जैमर भी लगाए गए हैं .किसी भी अवैध गतिविधियों या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना जिले के एसपी और कंट्रोल रूम को दी जा सकती है .हालांकि यह आदेश से आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .
झारखंडके पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज भ्रमण के बाद सीआरएम टीम ने प्रधान सचिव के समक्ष दिया प्रजेंटेशन !
रांची : झारखंड के राज्य के पूर्वी सिंहभूम और साहेबगंज जिले के विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के तीन दिवसीय औचक...