रांची :झारखंड में हर एक परिवार को लाह उत्पादन से जुड़ने की जरूरत है . देश भर में लाह की बढ़ती मांग के मद्दे नजर ये किसानों के लिए आर्थिक समृद्धि का सबसे सशक्त माध्यम साबित हो सकता है . सिद्धको फेड और झास्को लैंपफ के जरिए 12 हजार किसानों को लाह उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जाएगा . लाह उत्पादन करने वाले किसान अपने गांव परिवार के दस – दस नये किसानों को जोड़कर लाह उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी क्रांति ला सकते है . ये बात राज्य की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कही है . वो बतौर मुख्य अतिथि झारखंड राज्य सहकारी लाह क्रय – विक्रय एवं आहरण संघ लिमिटेड ( झास्को लैंपफ) में एक दिवसीय सहकारिता समागम को संबोधित कर रही थी . इस समागम के मौके पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण , कांफ्रेंस हॉल एवं भंडारण केंद्र का शिलान्यास और लैक संग्रहालय एवं मनोरंजन केंद्र का उदघाटन किया गया . इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में खिजरी विधायक राजेश कच्छप भी मौजूद थे .
लाह उत्पादन के क्षेत्र में झारखंड देश में पहले स्थान पर है . देश में कुल लाह उत्पादन में झारखंड की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 1 किलो लाह का बाजार मूल्य 12 सौ रुपए है , ये दूसरे फसल से कहीं ज्यादा मुनाफा देने वाला उत्पाद है . अभी हाल ही में वनोपज का MSP दर बढ़ाने के लिए मेरे द्वारा केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय को पत्र भी लिखा गया है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि किसानों को लाह उत्पादन में अपना जीवन संवारने के लिए लाह केंद्र को अपना दूसरा घर बनाना होगा . बिहार के जमाने में इस संस्थान को लोग अपना दूसरा घर मानकर ही जुड़ते और प्रशिक्षण लेते थे . किसान यहां लाह उत्पादन का प्रशिक्षण के साथ – साथ वैज्ञानिक तकनीक से लाह उत्पादन के बारीकियों को सिख सकते है . सरकार आज के दिन लाह उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हर तरह का सहयोग कर रही है . लाह उत्पादन के प्रशिक्षण के लिए सिद्धको फेड के द्वारा 10 हजार और झास्को लैंपफ के द्वारा 2 हजार किसानों को प्रशिक्षण दिया जाना है . इस प्रशिक्षण का लाभ उठा कर किसान अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि सरकार लाह उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लाह केंद्र का 100 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन , समितियों को 100 प्रतिशत अनुदान पर टूल किट्स उपलब्ध कराने को तैयार है . किसानों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि सह खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि राज्य की कृषि मंत्री से किसानों को काफी उम्मीद है इनके अंदर किसानों के लिए कुछ करने का जज्बा भी दिखता है . आज लाह उत्पादन के लिए सिर्फ कुसुम के पेड़ तक ही किसान सीमित नहीं है दूसरे पेड़ का सहारा लेकर भी लाह का बेहतर उत्पादन किया जा रहा है . उन्होंने कहा कि इस संस्थान से किसानों को काफी कुछ उम्मीदें है और वो खुद इस संस्थान पर निगरानी रखेंगे . इस मौके पर लाह के उत्पादन में अतुलनीय कार्य करने वाले किसानों और प्रगतिशील समिति को सम्मानित करने के साथ – साथ किसानों के बीच टूल किट्स का वितरण किया गया . इतना ही किसानों के चेहरे भी लाह बिहन को पा कर खिल उठे . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर लाह से तैयार चूड़ियों के स्टॉल का भी भ्रमण किया . समागम कार्यक्रम में
सहयोग समिति के निबंधक शशि रंजन , विशेष सचिव प्रदीप हजारी, झास्को लैंपफ़ के एम डी प्रकाश कुमार , सिद्धको फेड के एम डी राकेश कुमार , वेजफेड अभिनव मिश्रा सहित दूसरे अधिकारी मौजूद थे .
पेसा के नाम पर आदिवासियों को “लॉलीपॉप” दिखा रही है : रघुवर दास !
रांची :पेसा नियमावली को जल्द राज्य की जनता के समक्ष जारी करने की रखी माँग। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित...












