रांची :
झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हैदराबाद के दौरा पर है . मंगलवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद के फिश फॉर्म , नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के साथ _ साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की . मत्स्य पालन के क्षेत्र में झारखंड बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है . राज्य में एक्वा पार्क बनाने पर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग विचार कर रही है . इससे बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों को जोड़ा जाएगा . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद दौरा के क्रम में इसके संकेत दिए है . इतना ही नहीं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि मत्स्य पालकों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजा जाएगा . पहले चरण में झारखंड के 100 मत्स्य पालकों को प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजे जाने की योजना है . इसके साथ ही राज्य के मत्स्य अधिकारियों भी नई तकनीक की जानकारी लेने के लिए हैदराबाद जायेंगे . कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद के एक फिश फॉर्म का भ्रमण कर मत्स्य पालन के क्षेत्र सोच से अलग और सफल प्रयोग की जानकारी ली . इस फिश फॉर्म में सैलमन फिश तैयार किया जा रहा है . जिसका बाजार मूल्य 3 हजार रुपए प्रति किलो है . इसी तरह फिश की अलग _ अलग प्रजाति के बारे में भी जानकारी इकट्ठा की गई . झारखंड को मत्स्य पालन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड का सहयोग लिया जाएगा . वहीं तेलंगाना राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में धान अधिग्रहण और किसानों को समृद्ध बनाने वाली योजना पर चर्चा हुई . धान अधिग्रहण के मामले में तेलंगाना मॉडल को झारखंड भविष्य में अपना सकती है . मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि तेलंगाना और झारखंड में एक प्रमुख समानता है . दोनों ही राज्य किसानों की बेहतरी के लिए काम कर रही है . सरकार का उद्देश्य किसानों की उन्नति और उसके आय में वृद्धि करना है . किसान किसी भी हाल में ठगे ना जाए इसका प्रयास किया जाएगा . इसके लिए तेलंगाना राज्य के किसानों की तरह ही झारखंड के किसानों को विभाग की योजनाओं को लेकर जागरूक होना पड़ेगा . बैठक के दौरान झारखंड के विशेष सचिव गोपाल जी तिवारी , प्रदीप कुमार हजारी , मत्स्य निदेशक एच एन द्विवेदी सहित तेलंगाना सरकार के अधिकारी मौजूद रहे .
भाजपा ने की पाकिस्तान लिंक के जांच की माँग !
रांची : प्रवक्ता अजय साह ने राज्य के मंत्री हफ़िज़ुल अंसारी की डॉक्टरेट उपाधि को लेकर तीखा हमला बोला है।...