झारखंड : पिछले कई दिनों में झारखंड में बारिश के कारण कुछ जिलों में लोगों को राहत मिली है, तो कहीं लोगों को कई प्रकार की परेशानियों को सामना करना पड़ा है। पिछले 24 घंटों में राज्यों के कई हिस्सों में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट भी जारी किया है। वज्रपात को लेकर लोगों को सावधान रहने का निर्देश दिया है।
30 सितंबर तक राज्य में हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है साथ ही वज्रपात की भी ज्यादा संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग द्वारा अक्टूबर के शुरुआती महीने में भी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी 27 प्रतिशत कम बारिश हुई है तथा 7 जिलों में सामान्य बारिश हुई है जबकि 14 जिले ऐसे हजार सामान्य से कम बारिश हुई है तथा तीन जिले ऐसे हैं। जहां बारिश लगभग सामान्य है, राज्य के उत्तरी तथा मध्य भागों में गर्जन के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।