रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान कई वादे सभी राजनीतिक पार्टियो कि तरफ़ से किया गया. झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना इंडिया गठबंधन के लिए संजीवनी साबित हुई और गठबंधन को बहुमत दिलाने में सबसे अधिक कारगर साबित हुई. वही चुनाव के दौरान राज्य में कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी की जिसमे राज्य में एलपीजी गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने की घोषणा की गई थी. अब राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए 145400 करोड़ बजट विधानसभा में पेश किया गया. इस बजट में झारखंड मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के साथ अन्य योजनाओं के लिए बजट का प्रावधान किया गया है, लेकिन सस्ते एलपीजी गैस सिलेंडर की राशि का कोई प्रावधान नहीं किया गया है. वही बजट सत्र करने के बाद पत्रकारो के सस्ते एलपीजी गैस सिलेंडर के सवाल पर जबाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा की यह बात बिल्कुल सही है की झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय कांग्रेस ने 450 रुपये प्रति एलपीजी गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. लेकिन ऐसा कहीं नहीं कहा था कि हम प्रथम वित्तय वर्ष से शुरू कर देगें.
आगामी पांच वर्षों में हम इस वादे पर लेगे निर्णय: वित्त मंत्री
हमारे सहयोगी दल मानते है की 450 रुपये में एलपीजी गैस उपलब्ध करना है. हमे अपना वित्त स्थिति को देखते हुए निर्णय लेना है. आगामी पाँच वर्षों में हम इस वादे को भी पूरा करेगे, हालांकि इसका मतलब यह नहीं हुआ की अंतिम समय में सस्ता एलपीजी गैस सिलेंडर देगें. हमारी कोशिश होगी वित्तय वर्ष 2026-27 में हम इस योजना को लागू करने की कोशिश करेंगे.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर I.N.D.I.A ब्लॉक का वादा
1. हर महीने 7 किलो राशन/ प्रति व्यक्ति और 450 का एलपीजी सिलिंडर. 2. आरक्षण ST 28%, SC 12%, OBC 27% 3. महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह. 4. सरना धर्म कोड. 5. 10 लाख सरकारी नौकरी, 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा. 6. धान की MSP 3200 रुपये प्रति क्विंटल. 7. हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी.












