रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन 28 नवंबर को अकेले के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे ,विधायकों की शपथ के बाद मंत्रिमंडल की शपथ होगी .
झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया कि मंत्रिमंडल का विस्तार बाद में होगा . दरअसल, इस सरकार में शामिल होने पर फैसला नहीं लिया है . इसके लिए 29 नवंबर को विधायक बैठक बुलाई है . यह भी हेमंत के अकेले शपथ लेने का कारण माना जा रहा है .प्रियंका गांधी से मुलाकात की थी .बताया जा रहा है कि सोरेन कांग्रेस कोटे के मंत्रियों और विभाग पर बात करने गए हैं .इसके बाद खबर आई कि हेमंत सोरेन अकेले सीएम पद की शपथ लेंगे . ऐसे में राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई .हेमंत पार्ट 2 में 5:1 का फॉर्मूला, कांग्रेस के विधायक दिल्ली में बताया जा रहा है कि हेंमत पार्ट 1 में 2019 के फॉर्मूले को ही अपनाया जाएगा . 5 विधायकों पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला तय हुआ था .इस बार भी 5:1 का ही फॉर्मूला रहेगा . सूत्रों के अनुसार, हेमंत की सरकार में JMM के 6, कांग्रेस के 4 और राजद का एक मंत्री होगा .