रांची : मुख्यमंत्री के संतुलित नगरीय विकास की परिकल्पना को दिया जा रहा मूर्त स्वरूप
माॅल बनने से रिंगरोड और आसपास के क्षेत्रों को होगा समतुल्य पर्यटकीय विकास
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संतुलित एवं समग्र नगरीय विकास की परिकल्पना को मूर्तरूप देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार ने भी नगरो का समतुल्य विकास पर्यटकीय आधार पर करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री की परिकल्पना एवं विभागीय मंत्री के निर्देश पर नगर विकास विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। इसके तहत रिंगरोड के निकट दुबलिया में प्रस्तावित अंतर राज्जीय बस टर्मिनल ( आइएसबीटी ) के साथ राज्य के सबसे बड़े माॅल बनाने की संकल्पना योजना ( कंसेप्ट प्लान ) का प्रस्तुतिकरण नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार के समक्ष किया गया।
कर्नाटक की सरकारी परामर्शी एजेंसी आइडेक के प्रतिनिधियों ने प्रधान सचिव के कार्यालय कक्ष में कंसेप्ट प्लान का प्रस्तुतिकरण किया। प्रधान साचिव कुमार ने आइडेक का प्लान के प्रारूप में कुछ फेरबदल कर एक सप्ताह के भीतर प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया है। प्रधान सचिव ने कहा कि माॅल ऐसा बनाया जाये जिससे कि लोग जाम एवं भीड़भाड़ से दूर शांत प्राकृतिक वातावरण में खरीददारी करते हुये समय बीता सकें। प्रधान सचिव के इस निर्देश के आलोक में भव्य माॅल की डिजायन बनायी जा रही है। जिसमें हरियाली, झारंखड के सांस्कृतिक परिवेश , पर्यावरण , स्वच्छता, आधुनिकता एवं सुरक्षा का पूरा समावेश रहेगा। उम्मीद की जा रही है कि रिंगरोड के निकट माॅल बनने से आसपास के क्षेत्रों का नगरीय विकास होगा। पतरातु , रामगढ , कुड़ू और लोहरदगा तक के लोगों को ब्रांडेड सामग्री उपलब्ध होगी ।
रिंग रोड के निकट प्रस्तावित माॅल का स्वरूप
दो बेसमेंट प्लस ग्राउंड फ्लोर, 5.59 लाख स्क्वायर फीट, बेसमेंट के साथ 7.36 स्क्वायर फीट, सुविधा कियोस्क, इवेंट जोन, एक्जीविषन एरिया, डायनिंग एवं सीटिंग एरिया
ग्राउंड फ्लोर: 28 दुकाने, एट्रीयम ( खुले आसमान के नीचे छायादार छोटी दुकानें ) 7, उंचाई युक्त ग्लास पैनल, वर्टिकल फिन्स
फस्र्ट, सेकेंड एवं थर्ड फ्लोर: प्रत्येक तल पर 29 दुकाने, सात एट्रीयम
फोर्थ फ्लोर: दुकानें 27, एट्रीयम 7
पंचवा तल: दुकाने 18 , एट्रीयम 7 , रेस्टोरेंट एक
छठवां तल: दुकाने 11, एट्रीयम 7 मल्टीप्लेक्स 4 रेस्टोरेंट 2 एट्रीयम 7
आइएसबीटी का प्रारूप
स्केपिंग, यात्रियों के लिए आरामायक शेड , शु़द्ध हवा, बांस की कलाकृतियां, झारखंड की संस्कृति पर अधारित संरचना, एलइडी स्क्रीन, वर्कषाप, कंपपाउंड वाल, कार – बाइक पार्किंग, डोरमेंट्री, अस्पताल, सुरक्षा कक्ष, पेट्रोल डीजल एवं सीएनजी पंप, लैंड स्केपिंग,
ग्राउंड फ्लोरः एलायटिंग बस वे 17,इंटरसिंटी बस वे 21, इंटर स्टेट बस वे 18 , इंट्रा स्टेट बस वे 15 कुल 211 बस पड़ाव , शौचालय, सुरक्षा कक्ष, टिकट काउंटर, एटीएम , लैंड स्केपिंग, कियोस्क
फस्र्ट फ्लोर: फूड कियोस्क , वातानुकूलित प्रतीक्षालय, रेस्टोरेंट , डोरमेट्री , रेस्टोरेंट , शौचालय
पेसा के नाम पर आदिवासियों को “लॉलीपॉप” दिखा रही है : रघुवर दास !
रांची :पेसा नियमावली को जल्द राज्य की जनता के समक्ष जारी करने की रखी माँग। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित...












