झारखंड : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर हाई टेंशन तार गिर गई। यह हादसा परसाबाद रेलवे स्टेशन के समीप हुआ घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई जिसमें 26 वर्षीय मुर्शिदाबाद निवासी छवि शेख तथा बिहार निवासी संजय मांझी है तथा एक व्यक्ति नालंदा बिहार निवासी वाल्मीकि चौधरी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीआरएम, डीएचएन समेत रेलवे अधिकारी समेत घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। इसके साथ ही धनबाद के रेल मंडल के डीआरएम ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी।
एक यात्री की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। सौरभ कुमार ने मौके पर ही ट्रेन की चेन खींच दी जिसके कारण एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया सौरभ ने अपने साथ-साथ कई यात्रियों की भी जान बचाई। इसके बावजूद हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई इसके साथ ही एक यात्री भी इसका शिकार हुआ। घटना के बाद परसाबाद रेलवे स्टेशन की अप डाउन ओवरहेड वायर की बिजली काट दी गई थी। घटना के कारण यात्रियों को कोई मुश्किलों का सामना करना पड़ा।