रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने वर्ष 2026 की मैट्रिक (10वीं) और इंटर (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी है। जैक की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।
मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 17 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी।
इंटर (12वीं) की परीक्षा 3 फरवरी से 23 फरवरी 2026 तक चलेगी।
इस बार भी परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी — पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होंगे
जैक ने जानकारी दी है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जनवरी 2026 में स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि छात्रों को समय पर एडमिट कार्ड वितरित करें और परीक्षा संबंधी दिशानिर्देशों की जानकारी दें।
तैयारी के अंतिम चरण में छात्र
झारखंड के हजारों विद्यालयों में छात्र-छात्राएं अब अपनी परीक्षा तैयारी के अंतिम चरण में हैं। शिक्षक छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्रों और पूर्व वर्षों के प्रश्नपत्रों के माध्यम से अभ्यास करा रहे हैं। जैक की ओर से पहले ही मॉडल पेपर जारी किए जा चुके हैं ताकि विद्यार्थी परीक्षा पैटर्न से परिचित हो सकें।
जैक ने दी अपील
काउंसिल ने छात्रों से अपील की है कि वे समय पर परीक्षा केंद्र पहुँचें, निर्धारित ड्रेस कोड और दिशा-निर्देशों का पालन करें। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
राज्यभर में करीब 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ सुरक्षा और निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी।
झारखण्ड पुलिस ने जगरनाथपुर मौसीबाड़ी से व्यपहृत बालक अंश कुमार एवं अंशिका कुमारी की सकुशल बरामदगी !
रांची :मौसीबाड़ी, जगन्नाथपुर खटाल, थाना धुर्वा, जिला राँची के व्यपहृत 1. अंश कुमार उम्र-05 वर्ष एवं 2. अंशिका कुमारी उम्र...











