गिरिडीह :झारखंड मुक्ति मोर्चा की गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने आज गिरिडीह परिसदन में एक बैठक आयोजित की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विकास, जनसमस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क एवं पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की स्थिति की समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी और हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाएगा।
सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए सतर्क और सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार आम लोगों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है
एक अपार्टमेंट में मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव !
रांची: राजधानी रांची के साउथ ऑफिस पाड़ा इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया,...










