रांची : झारखंड सरकार ने गरीब और असहाय लोगों के लिए बड़ा मानवीय कदम उठाया है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि अब राज्य में किसी भी गरीब व्यक्ति की मौत केवल इलाज के अभाव में नहीं होगी।
मंत्री ने बताया कि राज्यभर में कई ऐसे मामले सामने आए थे, जहां गरीब मरीज राशन कार्ड न होने की वजह से आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना या अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। इस गंभीर समस्या को देखते हुए उन्होंने पहल कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
अब प्रत्येक जिले में 100 गरीब परिवारों के लिए स्थायी रूप से आरक्षित कोटा बनाया जाएगा, जिससे गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज समय पर सुनिश्चित हो सके। इस निर्णय को लागू करने के लिए विभाग की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (JSFSS) के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित योग्य लाभुकों को तुरंत राशन कार
झारखंड का पेसा नियमावली पूरे देश के लिए बनेगा नाजीर !
रांची.:पेसा नियमावली को राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने का जश्न पूरा राज्य मना रहा है। इस कड़ी में राज्य के...












