रजरप्पा :सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के रजरप्पा क्षेत्र में स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एवेन्यू प्लांटेशन और विभिन्न कार्यालयों में डस्टबिन का वितरण किया गया। इन अभियानों का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि कार्यस्थल एवं आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाए रखने की संस्कृति को भी बढ़ावा देना है।
हरियाली को बढ़ावा देने के लिए एवेन्यू प्लांटेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष पहल के तहत पुराने ड्रमों का इस्तेमाल करते हुए ट्री गार्ड्स तैयार किए गए। इन ट्री गार्ड्स को पौधों के साथ लगाया गया, जिससे न केवल पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई बल्कि पुन: उपयोग (Reuse) और संसाधनशीलता (Resourcefulness) की भावना को भी बढ़ावा मिला। अधिकारियों ने सभी कर्मियों से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण को अपनी कार्यसंस्कृति का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
इसी क्रम में “स्वच्छ परिसर की ओर एक कदम” के तहत रजरप्पा क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों में डस्टबिन का वितरण किया गया। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और कचरा प्रबंधन की सुव्यवस्थित व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। वितरण कार्यक्रम के दौरान कई स्लोगन के माध्यम से कर्मियों को जागरूक किया गया। सीसीएल की यह पहल स्वच्छ परिसर, हरित वातावरण की भावना को साकार करता है।
झारखंड का पेसा नियमावली पूरे देश के लिए बनेगा नाजीर !
रांची.:पेसा नियमावली को राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने का जश्न पूरा राज्य मना रहा है। इस कड़ी में राज्य के...












