राँची :होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल एक बार फिर चर्चा में है।
जेल में शराब और जीएसटी घोटाले के आरोपियों का कथित ‘डांस पार्टी’ का वीडियो वायरल होने के बाद अब जांच की आंच जेल प्रशासन के एक और अधिकारी तक पहुंची है। इस बार, जेल प्रशासन ने मात्र 5 दिन पहले ही असिस्टेंट जेलर के पद पर आसीन हुए दिनेश प्रसाद वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है। दिनेश प्रसाद वर्मा को तत्काल प्रभाव से होटवार जेल से हटाकर धनबाद जेल स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी जगह पर, गुमला मंडल कारा में तैनात लवकुश कुमार की पोस्टिंग होटवार जेल में असिस्टेंट जेलर के रूप में की गई है।
भीषण सड़क हादसा !
कोडरमा –पटना मुख्य मार्ग (एनएच 20) पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। छड़ से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर...










