रांची :भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सरकार में एक और टेंडर घोटाले की पृष्ठभूमि लिखी जा रही है। प्रतुल ने कहा भवन निर्माण विभाग के प्रमंडल संख्या 1 में जो भी टेंडर अखबारों में पब्लिश हो रहा है या वेबसाइट पर निकाला जा रहा है,उसमें किए जाने वाले कार्य की राशि का ही जिक्र नहीं हो रहा।यानी इच्छुक लोगों को यह अंदाज ही नहीं होगा कि यह टेंडर कितने का है।जब आप पैसा देकर टेंडर पेपर और बीओक्यू को खरीदते हैं तब जाकर आपको अनुमानित राशि का पता चलता है।
प्रतुल ने कहा दरअसल यह एक और टेंडर घोटाले की पृष्ठभूमि लिखी जा रही है।सामान्य तौर पर और नियमों के अनुसार कार्य का नाम और खर्च होने वाली अनुमानित राशि का जिक्र होता है।लेकिन प्रमंडल 1 में निकल रहे टेंडर के नोटिस में इसका जिक्र नहीं हो रहा। प्रतुल ने कहा इससे इच्छुक ठेकेदारों को यह पता नहीं चल पाता की टेंडर कितनी राशि का है।प्रतुल ने कहा कि ये आरोप लग रहे है कि ये सारा खेल एक और बड़ा घोटाला है। ये भी आरोप है कि विभाग उन्हीं ठेकेदारों को यह राशि अनौपचारिक रूप से बताता है जिसे विभाग काम आवंटित करना चाहता है । प्रतुल ने कहा कि यह भी आरोप लगा है की बीओक्यू में भी किसी को पूरी राशि का विवरण दिया जाता है तो किसी को आधा अधूरा पकड़ा दिया जाता है। यह तो संभव नहीं है कि कोई ठेकेदार हर एक टेंडर पेपर को खरीदे ताकि उसे राशि का ज्ञान हो।प्रतुल ने कहा कि पहले ऑफलाइन टेंडर में बड़ा घोटाला होता था।जिसके कारण टेंडर को ऑनलाइन किया गया। लेकिन हेमंत सरकार में ऑनलाइन टेंडर में भी सेटिंग का नया तरीका ढूंढ दिया गया है।
प्रतुल ने कहा आने वाले दिन में यह भी एक बड़ा घोटाला है जो सामने आएगा। नियम विरुद्ध कार्य किया जा रहा है। संभवत देश के किसी दूसरे राज्य में ऐसी व्यवस्था नहीं है जहां टेंडर के नोटिस या अखबार में छपे विज्ञापन या वेब में निकाले गए टेंडर के नोटिस में खर्च होने वाली राशि का जिक्र ना हो।यह सिर्फ झारखंड में हेमंत सरकार के कार्यकाल में ही संभव है
अवैध खनन सिंडिकेट के दबाव में नो इंट्री लागू नहीं कर रही हेमंत सरकार…..बाबूलाल मरांडी !
चाईबासा :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बीती रात चाईबासा में नो इंट्री की मांग को लेकर...












