रांची :डॉ वर्मा ने कहा कि झामुमो सस्ती लोकप्रियता केलिए अपनी पीठ खुद थपथपाने में लगा है।
कहा कि झामुमो एक ओर विस्थापन आयोग और साहित्य कला अकादमी के नाम पर हेमंत सरकार की प्रशंसा करने में जुटी है लेकिन इस सरकार केलिए महिलाओं की सुरक्षा ,बहन बेटियों की इज्जत आबरू बड़ा मुद्दा नहीं है। इसीलिए पिछले 6 वर्षों से सत्ता में रहा झामुमो अबतक महिला आयोग गठित करने केलिए सरकार को बाध्य नहीं कर सकी। ऐसे भी इंडी गठबंधन में महिलाओं के प्रति क्या नजरिया है यह राज्य की जनता से छुपा हुआ नहीं है।
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं इस राज्य में भ्रष्टाचार के रोज नए मामले उजागर हो रहे लेकिन सरकार पर कानून का शिकंजा कसे नहीं इसलिए हेमंत सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति करने से भाग रही।
कहा कि बार बार की बहाने बाजी के बीच माननीय न्यायालय के सख्त निर्देश के बाद भी राज्य में सूचना आयुक्तों के पद नहीं भरे गए।इससे साफ है कि हेमंत सरकार अपनी नाकामियों को सूचना अधिकार के माध्यम से उजागर होने देना नहीं चाहती है।
कहा कि एक तरफ हेमंत सरकार विस्थापन आयोग के गठन की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रिम्स 2 के नाम पर नगड़ी के खेतिहर रैयतों को उजाड़ने केलिए अड़े हुए हैं।
कहा कि झारखंड में विस्थापन केलिए पूरी तरह जिम्मेवार कांग्रेस पार्टी है।पिछले 60 वर्षों के कांग्रेस शासन में राज्य के लाखों लोग बेघर हुए।अपनी जमीन से विस्थापित हुए।लेकिन आज इसी कांग्रेस के साथ सत्ता की मलाई खाने वाला झामुमो विस्थापित आयोग की बात कर रहा है।
डॉ वर्मा ने कहा कि इसके पूर्व भी कई आयोग बनाने की बात राज्य सरकार ने किया है लेकिन धरातल पर एक भी नहीं उतर पाया क्योंकि राज्य सरकार की मंशा साफ नहीं।नीति और नियत में आसमान जमीन का अंतर है।
कहा कि हेमंत सरकार को जनहित में राज्य हित में जरूरी काम करने की सोच विकसित करनी चाहिए और सस्ती लोकप्रियता से बचना चाहिए।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में झारखंड ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की बैठक !
रांची : मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए ट्रांसजेंडरों का राज्यव्यापी सर्वें कराने का...