बिहार चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार कार्य में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक अंबा प्रसाद कड़ी मेहनत कर रही है। इसी दौरान पूर्णिया जिला के कस्बा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक विशाल महारैली का आयोजन किया गया जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मुख्य रूप से शामिल हुए पूर्व विधायक अंबा प्रसाद भी इस दौरान राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया।
अंबा प्रसाद ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि महागठबंधन की जीत पक्की है।
वही अंबा प्रसाद ने चुनाव महारैली के बाद बताया कि भारतीय राजनीति के एक महत्वपूर्ण नेता, आदरणीय राहुल गांधी जी, के साथ मंच साझा करने का यह अद्भुत और अविस्मरणीय व सम्मान की बात है।
अंबा प्रसाद ने कहा कि जब हम मंच पर पहुँचे, तो हमारी आँखों के सामने लाखों लोगों का जनसैलाब था। यह सिर्फ भीड़ नहीं थी, यह गरीबों, किसानों, और युवाओं के दिलों से निकली हुई वह आवाज़ थी, जो अब बदलाव का स्पष्ट संदेश दे रही है।
अंबा प्रसाद ने यह भी कहा कि लोगों का अपार उत्साह और चेहरे पर यह उम्मीद साफ बता रही है कि न्याय और मोहब्बत की आवाज़ अब और बुलंद होगी, और लोकतंत्र की जड़ें यहाँ और मजबूत होंगी।
बिहार चुनाव में जोर-शोर से प्रचार कार्य में लगी है अंबा प्रसाद !
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय सचिव बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद बिहार चुनाव में जोर-शोर से...












