रांची :झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि सुभाष मुंडा की निर्मम हत्या दिनदहाड़े उसकी में कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे . और उसके परिवार को भगवान इतनी शक्ति दे दुःख की इस घड़ी को सह सके .जब से राज्य में माननीय हेमंत सोरेन जी की सरकार बनी है.तब से आदिवासियों पर अत्याचार बड़ा है.सुभाष मुंडा हत्या किसी दल नेता कि नहीं बल्कि आदिवासी समाज की हत्या आदिवासी समाज सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है.
राजधानी रांची में मुख्यमंत्री से लेकर चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी जैसे तमाम बड़े अधिकारी बैठे हैं, वहां अपराधियों ने दिनदहाड़े आदिवासी समाज के उभरता हुए दीपक को अपराधियों ने बुझा दिया. जिस तरह साडे तीन वर्ष में जो सरकार चल रही है कहीं से सरकार नाम का कोई चीज है.इन साढे तीन वर्ष में माफिया गिरोहऔर संगठित अपराध गिरोह एक समानांतर सरकार चला रही है.विगत 1 महीने की हम बात करें सात बड़ी संगठित अपराधियों गिरोह के द्वारा सुभाष मुंडा जी का निर्मम हत्या हुई .बीते दिनों बास कीनाथ में सरेआम निर्मम हत्या हुई. गैंग ऑफ वासेपुर मास्टर प्रिंस खान दुबई विदेशों में बैठकर वीडियो बनाकर वसूली कर रहे हैं ,वीडियो के माध्यम से व्यापारियों से 5 करोड़ की रंगदारी मांगता है.व्यापारी घर से बाहर डर से नहीं निकल रहे हैं और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है. झारखंड जैसे शांत राज्य में ऐसी स्थिति कभी पैदा नहीं हुई. वे राज्य सरकार से मांग करते हैं किसुभाष मुंडा की हत्या क्योंकि आपकी शासन की बस की बात नहीं हैआप भारत सरकार कोअभिलंब इस मामले की सीबीआई से जांच की अनुशंसा करें.इस घटना की जांच सीबीआई से हो?