रांची: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्डी एंड रिसर्च इन लॉ, रांची और केआईआईटी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर के स्कूल ऑफ लॉ के बीच विधिक शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ। इस एमओयू पर प्रो. (डॉ.) अशोक आर. पाटिल, कुलपति, एनयूएसआरएल रांची एवं प्रो. (डॉ.) के. डी. राजू, प्रो-कुलपति, केआईआईटी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी द्वारा हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता दोनों विश्वविद्यालयों के बीच सशक्त संस्थागत साझेदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस समझौते के अंतर्गत शिक्षक एवं छात्र विनिमय कार्यक्रमों, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, साझा प्रकाशनों तथा सेमिनार, कार्यशालाओं, सम्मेलनों एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस सहयोग से शिक्षण एवं अनुसंधान में नवाचार को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ छात्रों और शिक्षकों को व्यापक शैक्षणिक अवसर प्राप्त होंगे।
प्रो. (डॉ.) अशोक आर. पाटिल, कुलपति, एनयूएसआरएल रांची ने कहा, “केआईआईटी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लॉ के साथ किया गया यह समझौता विधिक शिक्षा में शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सहयोग हमारे छात्रों और शिक्षकों के लिए संयुक्त अनुसंधान, शैक्षणिक आदान-प्रदान एवं ज्ञान-विनिमय के माध्यम से सार्थक अवसर प्रदान करेगा। एनयूएसआरएल देश के अग्रणी संस्थानों के साथ रणनीतिक साझेदारियों के माध्यम से विधिक शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय कानून, शोध, शिक्षा की दिशा में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
अज़ीम प्रेमजी ने झारखण्ड के विजन 2050 की सराहना की !
दावोस /रांची :वर्ल्ड एकोनॉमिक फ़ोरम, दावोस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेत्रत्व में झारखंड द्वारा युवा झारखंड “प्रकृति के साथ...












