राँची : के प्रसिद्ध बिल्डर और फाइनांसर कृष्ण गोपालका से 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी की मांग दुबई में बैठे गैंगस्टर प्रिंस खान ने की है।
प्रिंस खान ने धमकी दी है कि अगर रंगदारी की रकम नहीं दी, तो कृष्ण गोपालका व उनके बेटे को जान से मार दिया जायेगा। प्रिंस खान ने कृ्ष्ण गोपालका के बेटे को भी उनके वाट्सएप पर वीडियो भेज करके धमकी दी है। जानकारी के मुताबिक लालपुर थाना में दर्ज शिकायत में कृ्ष्ण गोपालका ने पुलिस को बताया है कि 14 सितंबर की दोपहर करीब 2.00 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सऐप वीडियो कॉल आया।
यह कॉल 9163475471 नंबर से किया गया था। कॉल करने वाले ने खुद को प्रिंस खान बताया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। कृष्ण गोपालका ने इसे लेकर लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
झारखंड के राज्यपाल ने बाबा धाम में की पूजा-अर्चना !
देवघर : झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना...