धनबाद : धनबाद सांतरागाछी – आंदवदिहार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी गई है। यह वह ट्रेनें है जो गोमो होकर चलती है जिसे सोमवार को रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही इसके 31 अक्टूबर को चलने वाली वापसी की ट्रेन सांतरागाछी – आंदवदिहार साप्ताहिक एक्सप्रेस भी रद्द की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आद्रा और बरकाकाना के बीच चलने वाली मेमू, जाने और वापसी दोनों ही रद्द हुई है।