चाईबासा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने चाईबासा में ग्रामीणों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हेमंत सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासियों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है और यह सरकार अब दमन के रास्ते पर चल रही है। जमशेदपुर में मीडिया से बातचीत के बाद चंपाई सोरेन चाईबासा रवाना हुए, लेकिन कुज्जू सीमा पर प्रशासन ने उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया। इसके बाद उन्होंने वहीं ग्रामीणों से मुलाकात की और मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताई। चंपाई ने बुधवार को कोल्हान बंद का आह्वान किया है, ताकि सरकार के इस “दमनकारी रवैये” के खिलाफ आवाज बुलंद की जा सके। कुज्जू में मीडिया से बातचीत के दौरान सोरेन ने कहा, “जब भी हमारे अधिकारों पर हमला होगा, हम सड़कों पर उतरकर उसका जवाब देंगे। यह संघर्ष हमारी अस्मिता का है।” उन्होंने कहा कि राज्य भर के आदिवासी संगठन अब सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं।
मंत्री शिल्पी तिर्की बनी बिहार विधानसभा चुनाव में एआईटीसी की ऑब्जर्बर !
रांची : बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस (एआईटीसी) की...












