साहिबगंज : बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत केटका टोली पहाड़िया बस्ती में लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है अब तक दर्शनों लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं साथ ही तीन लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें दो महिला एवं एक पुरुष है। इस बीमारी के कारण कई घंटों तक एक व्यक्ति का शव उसके घर के चौखट पर लावारिस पड़ा रहा। कुसमा संथाली पंचायत के मीटर गांव में 2 किलोमीटर तक सड़क की सुविधा तक नहीं है।
60 वर्षीय सोमी पहाड़िन का शव घंटो कीचड़ में पड़ा रहा। जानकारी के अनुसार लगभग 5 घंटे पहले ही उसके छोटे भाई 50 वर्षीय बेबो मैसा पहाड़िया की भी मौत डायरिया के कारण इसी घर में हुई थी। कई घंटे के बाद बेबो की पत्नी दोगी पहाड़ििन नेे खुद को संभाला जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और मदद के लिए बुलाया तथा सोमी के शव को कीचड़ से उठाया गया। दोगी पहाड़ी़न के तीनों बच्चे डायरिया के कारण गंभीर रूप से बीमार है। लोगों की मदद से उन दोनों भाइयों के शव को दफनाया गया।
गांव में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही जिला के डीसी रामनिवास यादव ने फौरन गांव में डॉक्टरों तथा नर्स की पूरी टीम भेजी। जिसके बाद गांव में कैंप लगाकर बीमार लोगों का इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ लोगों को इलाज के लिए बरहेट सीएचसी भी भेजा गया है।