हराजीबाग : हजारीबाग जिले में करम डाली प्रवाहित करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा। जिले के चौपारण प्रखंड के ओबरा गांव की तीनों बच्चियों करम डाली प्रवाहित करने के लिए बढ़कर नदी में अन्य महिलाओं के साथ गई थी। इसी दौरान तीनों का पर फिसल गया और वह नदी के तेज धारा में बह गई। घटना के बाद गोताखोरों को सूचना दे दी गई है, उन्हें जल्द बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।
उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल की मुक्तकंठ से सराहना की !
जमशेदपुर :. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के सफल आयोजन पर आयोजन समिति को पत्र लिखकर हार्दिक...











