हराजीबाग : हजारीबाग जिले में करम डाली प्रवाहित करने के दौरान हुआ बड़ा हादसा। जिले के चौपारण प्रखंड के ओबरा गांव की तीनों बच्चियों करम डाली प्रवाहित करने के लिए बढ़कर नदी में अन्य महिलाओं के साथ गई थी। इसी दौरान तीनों का पर फिसल गया और वह नदी के तेज धारा में बह गई। घटना के बाद गोताखोरों को सूचना दे दी गई है, उन्हें जल्द बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।
CNT आदिवासियों का जीता जागता सुरक्षा कवच – शिल्पी नेहा तिर्की !
रांची :CNT एक्ट का एक मात्र उद्देश्य है आदिवासी समाज का हित और उनके जमीन का संरक्षण है . संविधान...











