राँची : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से प्रारंभ हो रही है। यह पावन यात्रा 27 जून से शुरू होकर 5 जुलाई तक चलेगी।
पुरी (ओडिशा) के विश्वविख्यात श्रीजगन्नाथ मंदिर में इस अवसर पर अत्यंत भव्य आयोजन होता है, जिसे देखने देशभर से लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं। पुरी के बाद देश में दूसरी सबसे भव्य रथ यात्रा राजधानी राँची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर, धुर्वा में आयोजित की जाती है। यहां की रथ यात्रा भी श्रद्धा, परंपरा और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करती है। आज 27 जून को शाम 5 बजे भगवान श्रीजगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा मंदिर परिसर से मौसीबाड़ी (गुंडिचा मंदिर) के लिए रवाना होगी। सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, श्रृंगार अनुष्ठान और वैदिक मंत्रोच्चार का आयोजन हो रहा है
मुख्यमंत्री ने आईपीएस रैंक में प्रोन्नत , बैच पहनाकर किया सम्मानित !
रांची :मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों ने...











