रांची : झारखंड के झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे बीजेपी पर किया हमला जब भाजपा को महसूस होता है कि हमलोग शिकस्त खा जायेंगे तो पाकिस्तान, बांग्लादेश और चाइना की इंट्री चुनाव मे होती है लेकिन इस बार इस राज्य मे जो चुनाव हो रहे हैं उस चुनाव मे बांग्लादेश की इंट्री की गई है .आपलोगों को मालूम होगा कि इस राज्य मे कोई ऐसी सीमा नही है जो बांग्लादेश से मिलती है , आखिर किस राज्य की सीमा मिलती है जिस राज्य के मुख्यमंत्री यहां आकर बांग्लादेशी घुसपैठ बताने का काम करते हैं .अगर बांग्लादेशी घुसपैठी यहां हैं तो केंद्र सरकार क्या कर रही है .जवाब तो केंद्र सरकार को देना चाहिए .भाजपा अफवाह पर ही राजनीति करती है और अफवाह के दम पर लोगों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास करते हैं .