रांची :झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आप सब अवगत हो गए होंगे की देश की राजधानी दिल्ली में विगत 5 तारीख को चुनाव हुआ था उसका नतीजा आ चुका है भाजपा की सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी .भाजपा को जीत की बधाई देना चाहूंगा जिसने ED CBI ECI के बल पर सरकार बना ली और इस जीत में भारत सरकार का भी बहुत बड़ा योगदान है .केंद्र सरकार ने सभी एक अघोषित आपातकाल के निर्णय से साफ हो गया था कि सरकार किसकी बनेगी .2014 में जब मोदी जी सरकार बनाये थे तो गंगा सफाई के लिए एक मंत्रालय भी बनाएं गए कितना गंगा साफ हुआ कितना पैसा खर्च हुआ ये आज भी समझ से परे हैं .दिल्ली को आज तक पूर्ण राज्य का दर्जा नही मिल पाया अब ये मौका है कि 15 साल शिला दीक्षित के सरकार और 11 साल के अरविंद केजरीवाल के सरकार के बाद इस सरकार से उम्मीद है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा .दिल्ली में प्रदूषण और यमुना की सफाई पर भाजपा को काम करने कि जरूरत हैं .झारखंड से सीख ले कर भाजपा दिल्ली में भी माता बहनो को 2500 देने का निर्णय लिया .आने वाले चुनाव जो कई राज्यों में होने हैं उसमे महिला सम्मान मुद्दा होगा जिसका मुहर हेमंत बाबू ने लगाया है .हमारी आशा थी कि गठबंधन में चुनाव लड़े लेकिन आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया कि गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन एक बहुत बड़ा भूल आम आदमी पार्टी से हुई है जिसका नतीजा देखने को मिल रहा है राजनीतिक भूल हो चुकी है लेकिन इससे सबक लेने की जरूरत हैं .