रांची : हरमू स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ प्रदेश के कई पदाधिकारी और नेता मौजूद थे। फगुआ के गीतों पर बाबूलाल मरांडी और पार्टी के कई नेता-कार्यकर्ता जमकर झूमे।
बाबूलाल मरांडी ने होली झारखंड की जनता को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि होली स्नेह्र, सौहार्द और उल्लास के रंग सभी के जीवन में भरे यही कामना करते है।