चान्हो : प्रखंड के तरंगा ख़िजुरटोली में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को नेजाम मरहूम के पुत्र मेराज खान का कच्चा मकान गिरकर मलवे में तब्दील हो गया। जिसके कारण पूरा परिवार बेघर हो गया। हालांकि घर गिरने से पूर्व ही परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकल गए थे।
मंगलवार को क्षेत्र में हो रही द्वामाझम बारिश से मिट्टी कमजोर हो गई थी। उससे घर की दीवारें दरकने लगी और मकान पूरी तरह से गिर गया। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि मेराज खान को सरकार की आपदा राहत योजना के तहत तत्काल आर्थिक मदद और अस्थायी आवास की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि वह और उसका परिवार सुरक्षित रह सकें।
सेंट्रल जेल से 3 कैदी फरार !
हजारीबाग : लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा (जेपी कारा) से तीन कैदियों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई...










