जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र में पदस्थापित एसआई शशि भूषण को 15 हज़ार घूस लेते जमशेदपुर एसीबी टीम की टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा.शशि भूषण को एसीबी टीम ने गिरफ्तार कर सोनारी थाना लेकर गई, जहाँ उससे पूछताछ जारी है. पूछताछ से पहले उसके घर में दस्तावेजों की छानबीन की गई.
पूरा मामला :
जानकारी के अनुसार बागबेड़ा थाना एसआई शशि भूषण किसी मामलें का निष्पादन कने के लिए केस के पीड़ित से रिश्वत के तौर पर 15 हज़ार रुपए की मांग कर रह थे, लेकिन पीड़ित इतनी रकम देने में असमर्थ था. मजबूरन युवक को एसआई के खिलाफ एसीबी को शिकायत करनी पड़ी, तथा एसीबी थाना में उनके खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज की गई. शिकायत मिलने के बाद जमशेदपुर एसीबी की टीम ने छानबीन शुरू कर दी. एसीबी टीम ने एसआई शशि भूषण को रंगे हाथों पकड़ने के लिए एक प्लान बनाया, टीम ने पीड़ित को पैसे थमा कर थाना भेजा, जहाँ एसआई शशि भूषण को टीम ने रंगे हाथों 15 हज़ार रुपए घूस के साथ गिरफ्तार किया