धनबाद : पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा बाघमारा में संकल्प यात्रा के दौरान उन्होंने हेमंत सरकार को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा हेमंत सरकार हर मोर्चे पर असफल है। इसके साथ ही केंद्र की आयुष्मान योजना में गरीबों का इलाज भी नहीं कर पा रही है।
उन्होंने कहा भाजपा सरकार बनते ही नरेंद्र मोदी ने अपनी मां बहनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हर घर शौचालय का निर्माण कराया, जनधन के तहत खाते खुलवाए, इसके अलावा कोरोना के समय जनता के खाते में सीधे पैसे भेजे गए, उज्ज्वला योजना से कई महिलाओं को फायदा हुआ, केंद्र सरकार ₹200 सब्सिडी दे रही है तथा 33 फ़ीसदी महिला आरक्षण लागू किया।
बाघमारा विधानसभा में पोलो ग्राउंड में संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा हेमंत सरकार पीएम आवास का पैसों का बंटवारा आपस में कर रही है। अधिकारियों को पैसे इधर-उधर भेज रही है। इससे पहले संकल्प यात्रा बाघमारा में माता बंद फुटबॉल ग्राउंड में बाघमारा विधायक ढुलू महतो की नेतृत्व में किया गया था।
बाघमारा संकल्प यात्रा में हजारों लोगों की उपस्थिति रही जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को निशाना बनाते हुए सीधे उनकी सरकार पर कोयला लूट तथा गृह विभाग के रिपोर्ट के अनुसार हर रोज राज्य में पांच हत्या व लूट की घटनाओं को उजागर किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा हेमंत सरकार में तो मृत्यु प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड बनवाने में नाम चढ़वाने के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं। महाजनों के विरुद्ध लड़ते-लड़ते स्वयं महाजन बन गए हैं।