रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड में बालू के अवैध खनन और उससे जुड़े काले कारोबार के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज समेत सात लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। यह आरोप पत्र पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में 21 अगस्त को प्रस्तुत किया गया।
इस मामले में अंकित राज को अवैध बालू व्यापार का मुख्य संचालक बताया गया है, जबकि बाकी छह लोगों – मनोज कुमार अग्रवाल, पंचम कुमार, संजीव कुमार, मनोज प्रसाद दांगी और बिंदेश्वर कुमार दांगी – को उनके सहयोगी के रूप में चिन्हित किया गया है।
ED की जांच में यह सामने आया कि अंकित राज का खनन लाइसेंस वर्ष 2019 में ही खत्म हो गया था, इसके बावजूद वह दामोदर समेत कई नदियों से बालू निकालने का गैरकानूनी धंधा जारी रखे हुए था। इस अवैध कारोबार को संगठित रूप से चलाने के लिए उसने एक मज़बूत नेटवर्क तैयार किया था।
जांच के दौरान ED को अंकित राज के ठिकानों से 36 बैंक खातों की जानकारी मिली, जो इस धंधे में वित्तीय
पेसा के नाम पर आदिवासियों को “लॉलीपॉप” दिखा रही है : रघुवर दास !
रांची :पेसा नियमावली को जल्द राज्य की जनता के समक्ष जारी करने की रखी माँग। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित...












